Currency manipulation: जानिए क्या है करंसी मैनिपुलेशन मॉनिटरिंग और अमेरिका ने भारत को इस लिस्ट में क्यों डाल दिया!
निर्धारित पैरामीटर 20 अरब डॉलर से अधिक है। साथ ही भारत का फॉरेन एक्सचेंज का नेट पर्चेज 64 अरब डॉलर रहा जो 2.4 फीसदी है। दो पैरामीटर लागू होने के चलते भारत को करंसी मैनिपुलेशन मॉनिटरिंग (Currency manipulation) की लिस्ट में रखा गया है हाल ही में अमेरिका ने भारत, ताइवान, थाईलैंड, चीन, जर्मनी, इटली, सिंगापुर और मलेशिया जैसे देशों को करंसी मैनिपुलेटर की लिस्ट में डाल दिया है। करीब डेढ़ साल पहले भी भारत को इस लिस्ट में डाला गया था और अब फिर से भारत को इस लिस्ट में डाल दिया गया है। आइए समझते हैं कि आखिर भारत ने ऐसा क्या किया कि उसे इस लिस्ट में डाला गया। जानते हैं कि क्या होता है करंसी मैनिपुलेशन (Currency manipulation) और अमेरिका किन देशों को इस लिस्ट में डालता है। क्या है करंसी मैनिपुलेशन? जब भी अमेरिका को ऐसा लगता है कि कोई देश गलत तरीके से कोई करंसी प्रैक्टिस कर रहा है, जिससे अमेरिकी डॉलर की कीमत पर असर पड़ रहा है तो अमेरिकी सरकार का ट्रेजरी डिपार्टमेंट उस देश को करंसी मैनिपुलेटर का लेबल दे देता है। यानी इसमें देश जानबूझकर अपनी करंसी की वैल्यू को किसी तरह कम करता है, जिससे दूसरे देशो...